---विज्ञापन---

IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली-रोहित समेत इन खिलाड़ियों ने किया बड़ा कारनामा

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। ड्रॉ होने के बावजूद ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा। मैच में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 25, 2023 14:53
Share :
IND vs WI 2nd Test records

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। ड्रॉ होने के बावजूद ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा। मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने जिनका टूटना काफी मुश्किल है। ये विराट कोहली का 500वां मैच था और इसमें शतक जड़ते ही उन्होंने एक महारिकॉर्ड बनाया। कोहली के अलावा रोहित, सिराज समेत अन्य प्लेयर्स भी चमके।

और पढ़िए – ‘BCCI को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई…’, हरमनप्रीत के व्यवहार से खफा हुआ ये भारतीय दिग्गज

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच है, जिसमें उन्होंने शतक लगाया है। इसके साथ ही वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा उन्होंने शतकों के मामले में डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर ली है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन के दौरान ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में जैक्स कैलिस (25,534) को पीछे छोड़ दिया था।वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ईशान किशन ने लगाया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक

भारत की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पारी में कई चौके और छक्के जड़े। किशन ने पंत की स्टाइल में एक छक्का भी जड़ा।

---विज्ञापन---

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने पूरे किए 500 विकेट

त्रिनिदाद टेस्ट में भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक विशेष उपलब्धि अपने नाम की। वे टेस्ट में संयुक्त रूप से 500 विकेट लेने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई।

सिराज ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की पहली पारी में सिराज ने 23.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। यह सिराज के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

और पढ़िए – टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों के लिए बैन होने का खतरा

रोहित ने जयवर्धने को छोड़ा पीछे

त्रिनिदाद टेस्ट कप्तान रोहित के लिए भी बेहद खास रहा। रोहित लगातार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (29) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मैच में अपने करियर का सबसे तेज पचासा भी जड़ा। कप्तान ने दूसरी पारी में 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 25, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें