---विज्ञापन---

Video: राष्ट्रगान के दौरान अचानक रोने लग गए साई किशोर, दिनेश कार्तिक ने किया रिएक्ट

Sai Kishore cries during national Anthem: एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में मात दे दी। मैच में भारत की तरफ से साई किशोर को डेब्यू करने का मौका मिला। ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण पल था जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कैप […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 3, 2023 11:15
Share :
Sai Kishore cries during national Anthem

Sai Kishore cries during national Anthem: एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में मात दे दी। मैच में भारत की तरफ से साई किशोर को डेब्यू करने का मौका मिला। ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण पल था जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में कैप मिलने के बाद साई अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाए। मैच से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान बज रहा था तब भी साई किशोर आंखों से आंसू टपकाते नजर आए। इसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया।

---विज्ञापन---

लगातार करना पड़ा मौके का इंतजार

तमिलनाडु प्रीमियर लीग और भारतीय घरेलू सर्किट में कुछ प्रभावशाली सीज़न बिताने के बाद, साई किशोर को 2020 सीज़न से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर खरीदा था। नकद-समृद्ध टूर्नामेंट. वह उस चेन्नई टीम का हिस्सा थे जिसने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल का 2021 संस्करण जीता था। हालाँकि, चेन्नई में जन्मे इस खिलाड़ी को टीम के साथ बिताए दो सीज़न में एक भी गेम नहीं मिला।

आईपीएल 2022 से पहले मेगा नीलामी में, साई किशोर को दो नई टीमों में से एक – गुजरात टाइटन्स ने 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। युवा खिलाड़ी ने 10 मई, 2022 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक खेल में अपना आईपीएल डेब्यू किया और उस सीज़न में कुल पांच मैच खेले, जिसमें 20.17 के औसत से छह विकेट लिए। टाइटंस ने टूर्नामेंट जीत लिया। वह आईपीएल के 2023 संस्करण में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिला।

दिनेश कार्तिक ने किया रिएक्ट

साई किशोर के वीडियो पर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें वापस देने के लिए भगवान के पास अपने तरीके हैंयह अविश्वसनीय खिलाड़ी @saik_99 (साईं किशोर)जिसने सफेद गेंद से घरेलू क्रिकेट पर दबदबा बनाया है, वह एक पूर्ण सुपरस्टार है और मैं उसके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।सुबह उठा तो 11 में उसका नाम देखा तो देखकर भावुक हो गया। आप चाहते हैं कि कुछ लोग अच्छा करें, वह हमेशा मेरी सूची में शीर्ष पर था।’

साई किशोर का ऐसा रहा प्रदर्शन

अपना पहला मैच खेल रहे साई किशोर ने कुल 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें केवल 25 रन दिए और एक विकेट भी झटका। साई की लाइन लेंथ काफी शानदार थी।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 03, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें