Sachin Tendulkar Statue: क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के सम्मान में एक और रत्न जुड़ने जा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर को सम्मान देने के लिए एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कहा जा रहा था कि इसका अनावरण सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर किया जा सकता है, लेकिन तब ऐसा नहीं किया गया। अब इसका अनावरण 1 नवंबर को किया जाएगा।
अहमदनगर के आर्टिस्ट कर रहे हैं काम
अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा पर काम कर रहे हैं। प्रमोद कांबले ने कहा- एमसीए ने कहा था कि प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी। इसकी घोषणा के अगले दिन मुझे इस पर काम करने के लिए बुलाया गया। फिर मैंने सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया और उनसे मुलाकात की।
#WATCH | Maharashtra | Painter-sculptor from Ahmednagar, Pramod Kamble has been working on the statue of Cricket legend Sachin Tendulkar. The statue will be installed by the Mumbai Cricket Association (MCA) at Wankhede Stadium, as a tribute to Tendulkar who turned 50 earlier this… pic.twitter.com/nMpdI1vZ0C
— ANI (@ANI) October 22, 2023
---विज्ञापन---
#WATCH | Pramod Kamble says, "…The statue will be unveiled on November 1…MCA had said that the statue would be installed at Wankhede Stadium as a tribute to him…The day after it was announced, I was called to work on it…I then contacted (Sachin Tendulkar) and met him. We… https://t.co/OPs45HqfFj pic.twitter.com/IfcPiiLpJH
— ANI (@ANI) October 22, 2023
छक्का मारने की मुद्रा
कांबले ने आगे कहा- हमने इस बारे में लंबी चर्चा की। मैंने उनसे पूछा कि प्रतिमा कैसे बनाई जानी चाहिए। इसके बाद हमने उस मुद्रा को अंतिम रूप दिया जिसमें वह छक्का मारते नजर आ रहे हैं। हमने पहले एक छोटा मॉडल बनाया था। इसके बाद अब हमने 14 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है। विश्व मानचित्र और क्रिकेट गेंद के ग्राफिक संयोजन के साथ, हमने एक ग्लोब बनाया है और इसके शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर को प्रतीकात्मक रूप से चित्रित किया गया है। हम एक पैनल भी स्थापित कर रहे हैं जो उसके करियर के बारे में होगा।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वनडे में उनके नाम 18426 और टेस्ट में 15921 रन दर्ज हैं। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक बनाए थे। अब उनसे पीछे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनके नाम 78 शतक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे धोनी’, पूर्व बल्लेबाजी कोच का बड़ा खुलासा