On This Day in 2010: खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन सेंचुरियन में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 50वां शतक पूरा किया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में तो सचिन का बल्ला तो कुछ खास नहीं चला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 111 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके एवं एक बेहतरीन छक्का निकला।
भारतीय टीम के लिए अक्सर पारी का आगाज करने वाले सचिन तेंदुलकर सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस दौरान वह 34 गेंद में आठ चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इस पारी में तूफान से पहले की झलक दिखी थी।
History Created! 👏 👏#OnThisDay in 2010, the legendary Sachin Tendulkar became the first & only batter to register 5⃣0⃣th ton in Test cricket 🔝 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/wm4kljxH0B
— BCCI (@BCCI) December 19, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: ट्रेविस हेड की खुली किस्मत, स्टीव स्मिथ को नहीं मिला कोई खरीदार
दूसरी पारी में वह चौथे क्रम के बजाय पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने कुल 241 गेंदों का सामना किया। इस बीच 46.05 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 111 रन बनाने में कामयाब रहे। सचिन के बल्ले से इस उम्दा पारी में 13 चौके और एक छक्का निकला।
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो सचिन के उम्दा खेल के बावजूद यह मुकाबला अफ्रीकी टीम पारी और 25 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। मुकाबले के दौरान उम्दा प्रदर्शन के लिए जैक्स कैलिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
कैलिस इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 201 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी के दौरान दो विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे।