---विज्ञापन---

Jhoome Jo ‘Pathan’; इरफान पठान के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर के पोस्ट ने बटोरीं सुर्खियां

Irfan Pathan Birthday Sachin Tendulkar Wish: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 27, 2023 19:38
Share :
Sachin Tendulkar Hilarious Jhoome jo Pathan Special Birthday Wish For Irfan Pathan
Sachin Tendulkar, Irfan Pathan (Image Credit:- Social Media)

Irfan Pathan Birthday Sachin Tendulkar Wish: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाया। टीम इंडिया के इस विश्व चैंपियन खिलाड़ी के बर्थडे पर क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। कईयों ने अपने पोस्ट एक्स पर लिखे। इसी बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पोस्ट ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। मास्टर ब्लास्टर ने एक फिल्मी सॉन्ग के अंदाज में पोस्ट लिखा और पठान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

सचिन तेंदुलकर का खास अंदाज

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सलमान खान की फिल्म के एक गाने के लफ्जों को लिखा और इरफान पठान को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा कि,’ हैप्पी बर्थडे इरफान, मजे करो और झूमते रहो क्योंकि, झूमे जो पठान….मेहफिल ही लुट जाए। (Happy birthday, Irfan. Maze karo aur jhoomte raho kyunki jhoomein jo ‘Pathan’…mehfil hi lut jaaye!)’ सोशल मीडिया पर सचिन के इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसंद किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- PAK vs SA: नहीं कम हो रहीं पाकिस्तान की मुश्किलें, चोटिल होकर बड़ा खिलाड़ी गया मैदान से बाहर

इरफान पठान ने राशिद खान के साथ किया था डांस

हाल ही में अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद इरफान पठान का राशिद खान के साथ मैदान पर डांस करने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद इस वाकिये ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था। उन्होंने पिछले साल भारत की मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ आई टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया था और सवाल उठाए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे काफी पसंद किया था।

यह भी पढ़ें:- Happy Birthday Irfan Pathan: 300 इंटरनेशनल विकेट..टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी, कमाल का रहा इरफान पठान का करियर

इरफान पठान की उपलब्धियां

इरफान ने भारत के लिए कुल 173 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 301 विकेट लिए थे। उनके नाम 2821 रन भी दर्ज हैं। इरफान पठान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे क्रिकेटर भी हैं। वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। वहीं 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी पठान थे। उनके नाम टेस्ट शतक भी दर्ज है।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 27, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें