---विज्ञापन---

SA vs WI: सालभर बाद ओपनिंग करने लौटा बल्लेबाज, सेंचुरी से कर दी धमाकेदार शुरुआत

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। ओपनिंग करने उतरे मार्करम ने धुआंधार बैटिंग की और चौके ही चौके ठोक सेंचुरी कूट डाली। उन्होंने 154 गेंदों में 17 चौके जड़कर अपने टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी जमाई। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 28, 2023 21:45
Share :
SA vs WI Aiden Markram Century
SA vs WI Aiden Markram Century

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। ओपनिंग करने उतरे मार्करम ने धुआंधार बैटिंग की और चौके ही चौके ठोक सेंचुरी कूट डाली। उन्होंने 154 गेंदों में 17 चौके जड़कर अपने टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी जमाई। इस दौरान उन्होंने खास अंदाज में अपना शतक पूरा किया।

चौका ठोक कूटा शतक

चाय तक 97 रन बनाकर खेल रहे एडेन मार्करम इससे पहले कि नाइंटीज पर नर्वस होते, 55वें ओवर में उन्होंने अल्जारी जोसेफ की चौथी गेंद पर चौका ठोक डाला। ये चौका जड़ते ही उन्होंने अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली। इस सेंचुरी के साथ मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में 16वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने अब तक 34 मैचों की 61 ईनिंग में 6 शतक जमाए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व तूफानी बल्लेबाज जैक कालिस के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 18 साल के करियर में 165 मैचों की 278 ईनिंग्स में 45 शतक जमाए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कैसी होगी इंदौर की पिच? कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान

सालभर बाद ओपनिंग में लौटे मार्करम

खास बात यह भी है कि एडेन मार्करम ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग छह महीने बाद वापसी की है। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त 2022 को खेला था। इसके बाद वह टेस्ट से छह महीने तक गायब रहे। वहीं मार्करम ने टेस्ट ओपनर के तौर पर लगभग सालभर बाद वापसी की है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने ओपनिंग की, उससे क्रिकेट के गलियारे गूंज उठे। उन्हें आईपीएल में सन राइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने की भी जिम्मेदारी मिली है।

और पढ़िए – इंदौर में बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे स्टीव स्मिथ, ये काम करते ही स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर को पछाड़…

115 रन बनाकर हो गए आउट

हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्करम को 61वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने बड़ा झटका दिया। जोसेफ ने मार्करम को बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 174 गेंदों में 18 चौके ठोक 115 रन बनाए। स्कोर की बात करें तो मार्करम के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने 61 ओवर में 4 विकेट खोकर 237 रन बनाए।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 28, 2023 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें