---विज्ञापन---

IND vs AUS: कैसी होगी इंदौर की पिच? कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो टेस्ट मैचों में पिचों को रैंक टर्नर बताकर बहस छेड़ दी थी। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। यहां की पिच के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है। स्मिथ को उम्मीद है कि इंदौर की पिच एक और टर्नर पिच […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 28, 2023 21:55
Share :
IND vs AUS Steve Smith
IND vs AUS Steve Smith

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो टेस्ट मैचों में पिचों को रैंक टर्नर बताकर बहस छेड़ दी थी। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। यहां की पिच के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है। स्मिथ को उम्मीद है कि इंदौर की पिच एक और टर्नर पिच होगी। स्मिथ ने प्री-मैच मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा- यह पिछले दो टेस्ट के समान ही है। यह छह मीटर नीचे से दोनों सिरों पर काफी सूखी है। मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा यह कुछ स्पिन लेगी। मुझे नहीं पता कि इसे शुरू होने में कितना समय लगेगा। हम इसका इंतजार करेंगे।

कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क उपलब्ध

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस श्रृंखला में पहली बार खेलेंगे। अंगुली की चोट से उबरने के बाद कैमरन ग्रीन के भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है। स्मिथ ने कहा, “ग्रीन और स्टार्क के फिट होने से हमें किसी भी दिशा में जाने का मौका मिलेगा। हमारे पास कुछ विकल्प हैं।” स्मिथ पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौट गए हैं। स्टार्क ने कहा- “इस श्रृंखला में अब तक चीजें योजना के अनुसार नहीं हुई हैं। हमने खुद को कुछ अच्छी स्थिति में रखा है, लेकिन उनका लाभ नहीं उठा पाए हैं। उम्मीद है कि हम इस सप्ताह इसे ठीक कर सकते हैं।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – डीन एल्गर ने दिखाई चालाकी, Blackwood ने बाउंड्री के पास लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो

और पढ़िए – कोलकाता में खरीदना चाहती हूं फ्लैट, टीम इंडिया की बल्लेबाज ने जताई बड़ी ख्वाहिश

स्वीप शॉट पर करेंगे काम

दूसरे टेस्ट में आधी टीम स्वीप शॉट के कारण आउट हो गई थी। हालांकि स्टैंड-इन-कप्तान ने बल्लेबाजों को स्वीप खेलते रहने के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा- “दिल्ली अधिक उछाल के साथ स्वीप खेलने के लिए एक कठिन जगह थी। हम में से कुछ अपनी योजनाओं से दूर चले गए। यह निराशाजनक था।” “कुछ खिलाड़ियों के लिए स्वीप एक बहुत ही प्रोडक्टिव शॉट है। उन्हें इस पर 100 प्रतिशत टिके रहना होगा। यदि वे इसे खेलने जा रहे हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध होना होगा।” चार मैचों की श्रृंखला में पहले से ही 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में बेहतरीन भारतीय स्पिन आक्रमण के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में की गई गलतियों से बचने की होगी। दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल भी दांव पर है।

और पढ़िए –   खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 28, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें