---विज्ञापन---

‘मेरी नजरों में मोहम्‍मद अली की तरह है’, भारत के युवा क्रिकेटर ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया दीवाना

पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने खास बातचीत के दौरान युवा बल्लेबाज की जमकर सराहना की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 16:54
Share :
S Sreesanth Rinku Singhs Muhammad Ali IND vs AUS
युवा क्रिकेटर ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया दीवाना.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने छोटे से ही करियर में लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। ब्लू टीम के लिए वह मैच फिनिशर की भूमिका में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक उन्हें भविष्य का सितारा बता दे रहे हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने विकट परिस्थितियों में जुझारू पारी खेली थी। जिसके बाद से उनकी ख्याति में और बढ़ोतरी हुई है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से खूब प्रभावित हैं। उन्होंने IANS न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान युवा बल्लेबाज की जमकर सराहना करते हुए बड़ा बयान दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली का टूटेगा आज सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऋतुराज गायकवाड़ बनेगें टीम इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाज!

उन्होंने कहा है, ‘मुझे रिंकू सिंह का आत्‍मविश्‍वास पसंद है। वह जिस भी टीम के लिए शिरकत करते हैं, चाहे वह क्लब क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट, वे लगातार अपनी टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह मैदान में दिल से खेलते हैं। यही वजह है कि वह मेरी नजरों में मोहम्‍मद अली की तरह हैं।’

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें रिंकू सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने  ब्लू टीम के लिए अबतक कुल नौ टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 87.0 की औसत से 174 रन निकले हैं

रिंकू के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल कोई भी शतक यह अर्धशतक दर्ज नहीं है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 46 रन का है। टी20 फॉर्मेट में वह 197.73 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 03, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें