T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला लिया है। पिछले 10 साल से टीम की कमान संभालने वाले अपने अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को उनके पद से हटा दिया है। एमआई की कप्तानी की जिम्मेदारी अब हार्दिक पांड्या के कंधो पर रखी गई है। ये बड़ा फैसला फ्रेंचाइजी ने करीब पिछले 20 दिनों में लिए हैं। हालांकि, फैंस को एमआई का यह फैसला कुछ रास नहीं आ रहा है। लोग लगातार शर्मा के सपोर्ट में फ्रेंचाइजी की आलोचना कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन बेहद चमकदार रहा। वह अपनी अगुवाई में दोनों बार टीम को फाइनल तक ले जाने में कामयाब रहे। इस बीच एक बार टीम चैंपियन बनने में भी कामयाब रही। रोहित की गैरमौजूदगी में पांड्या पिछले काफी समय से सीमित ओवरों में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे, इस बीच टीम का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था।
नए साल में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। उससे पहले कई दिग्गजों की राय थी कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाए, लेकिन कुछ पूर्व धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा की ही कप्तानी पर भरोसा जता रहे हैं। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में जरुर भारतीय टीम खिताब से चूक गई, लेकिन रोहित की कप्तानी बेहद शानदार रही।
अब जब मुंबई इंडियंस की टीम ने शर्मा को कप्तानी से हटाकर पांड्या को कमान सौंप दी है, तो एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारतीय टीम के कप्तानी में भी बदलाव की जरूरत है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि बतौर कप्तान रोहित टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जब बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी से पूछा गया कि क्या हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया। अधिकारी का कहना है कि यह फ्रेंचाइजी का फैसला है। उनके इस फैसले से भारतीय टीम के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वह (रोहित) सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे।
सूत्र के मुताबिक हाल ही में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में खास बैठक की थी। इस बीच शर्मा ने अपनी इच्छा सामने रखते हुए पूछी थी कि अगर उन्हें कप्तानी करनी है तो इसकी पुष्टि पहले ही हो जानी चाहिए, जिससे वह अपनी तैयारी पर फोकस कर सकें। बताया जा रहा है कि इस पर मौखिक सहमति बन गई है कि शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे।