ODI World Cup 2023: भारत आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। ऐसे में भारत इस विश्व कप टूर्नामेंट को अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विश्व कप के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम लगातार मैच जीत रही है, तो मैं एक बेहतर कप्तान हूं, लेकिन अगर हम विश्व कप हार जाएंगे, तो मैं एक बुरा कप्तान बन जाऊंगा।
‘विश्व कप मिशन फेल होते ही…’
गौरतलब है कि भारत 10 साल से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। इसके कारण से विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक की कप्तानी पर उंगली उठ चुकी है। 2022 में भारतीय टीम मजबूत होने के बावजूद एशिया कप और टी20 विश्व कप दोनों टूर्नामेंट गवा दिया था। इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठने लगे थे। कप्तानी तो दूर की बात है, यहां तक की रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने तक की मांग उठने लगी थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे भली भांति पता है कि मेरी कप्तानी की आलोचना तभी तक नहीं की जा रही है, जब तक टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हमारा विश्व कप मिशन फेल होते ही मैं एक बुरा कप्तान बन जाऊंगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL World Cup 2023 Live Score: भारत को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बोल्ड, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
‘सब अच्छा होता है, तो सब अच्छा दिखता है’
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब तक कुछ अच्छा हो रहा है, तो सब कुछ अच्छा दिख रहा है। मुझे पता है कि यह पूरी चीजें कैसे काम करती है। अगर विश्व कप का मिशन विफल रहा, तो मैं अचानक एक बुरा कप्तान बन जाऊंगा। कप्तान ने आगे कहा कि हम बस हर मैच जीतना चाहते हैं। मैंने यह कई बार कहा है कि हमारे लिए, हम जो भी मैच खेलते हैं, वह महत्वपूर्ण है। हम जो क्रिकेट खेल रहे हैं, उसका आनंद ले रहे हैं और हम इसे यथासंभव लंबे समय तक जारी रखना चाहते हैं।