India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। जिसके लिए अब दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। आज सेंचुरियन में भारतीय टीम को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।
अब दोनों टीमों की नजरे सेंचुरियन की पिच पर है जिसके बाद ही दोनों टीम अपनी प्लेइंग इलेवन डिसाइड करेगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों टीमों का फोकस पहले मैच में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को खिलाने पर होगा।
सेंचुरियन में किसको मिलेगा ज्यादा लाभ
वैसे तो सेंचुरियन की पिच को बल्लेबाजों के लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है। लेकिन इस बार जानकारी सामने आ रही है कि गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिल सकता है। टेस्ट मैच के पहले तीन दिन तेज गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है तो अगले दो दिन पिच पर घास होने के चलते स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलेनी संभावना जताई जा रही है।
It is time for the Test series and Captain Rohit Sharma is READY! 💪🏾🙌🏽#TeamIndia | @ImRo45 | #SAvIND pic.twitter.com/EYwvGjuKGw
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पास दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी है। अगर प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरते है तो उनको इन दो स्पिन गेंदबाजों में से एक को चुनना होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट कोहली की वापसी से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, Playing 11 से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी
सेंचुरियन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
आखिरी बार सेंचुरियन के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका की भिडंत साल 2018 में हुई थी। उस वक्त टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में खेली थी। इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। पहली पारी में विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाया था। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस हार का बदला लेना चाहेगी।