ODI World Cup 2023 IND vs PAK: वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। अभी तक विश्व कप 2023 में दोनों टीमों की शानदार शुरुआत रही है। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। अब तीसरे मैच में दोनों टीमों में से एक का विजय रथ थमने वाला है। पाक टीम को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक मास्टर प्लान बनाया है।
रोहित का मास्टर प्लान, पाक की होगी हार!
भारत-पाक मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि, “हमारा ध्यान इस वक्त एक खिलाड़ी के तौर पर हम क्या बेहतर कर सकते हैं उस पर है। पिच और कॉम्बिनेशन वाली चीजों पर हम नियंत्रित कर सकते है। विश्व कप के पहले मैच में दबाव झेलना महत्वपूर्ण था और वह हमारे लिए अच्छी जीत थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में जीत हासिल करने से एक अच्छी लय मिलती है। बाहर क्या हो रहा है हमे उसकी चिंता नहीं है।”
ये भी पढें:- एक घंटे भी नहीं टिक पाया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, गगनचुंबी छक्के से साथी खिलाड़ी ने कर दिया ध्वस्त
विश्व कप में पाक पर भारत का पलड़ा भारी
वनडे विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम हमेशा से ही पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ी है। आज तक पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। दोनों टीमें अभी तक वनडे विश्व कप में 7 बार आमने-सामने हुई है और सातों बार भारत ने जीत हासिल की है। अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है।
ओवरऑल वनडे में पाक भारी
बात दें, ओवरऑल वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी है। अभी तक वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों की 134 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से पाक टीम ने 73 और भारतीय टीम ने 50 मैचों में जीत हासिल की है।