---विज्ञापन---

IND Vs NED: रोहित शर्मा ने बताया, बिना किसी जरूरत के क्यों वाइड यॉर्कर डाल रहे थे गेंदबाज, प्लान जानकर रह जाएंगे हैरान

मैच के बाद रोहित काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट को लेकर कभी भी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचा है।'

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 12, 2023 22:51
Share :
Rohit Sharma India vs Netherlands ODI World Cup 2023
Rohit Sharma: PTI

ODI World Cup 2023. लीग चरण का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम ने रविवार (12 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भी ब्लू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट को लेकर कभी भी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बड़े टूर्नामेंट में आप ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच सकते हैं। सब कुछ सही रहा तो 11 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इसलिए एक समय पर एक मैच के बारे में सोचना ज्यादा सही नजर आता है। टूर्नामेंट में हमने अबतक जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वाकई कमाल का है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs NED: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बिखेरी चमक, भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से पीटा, लीग चरण में रही अजेय

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘प्रत्येक मैच में कोई ना कोई एक खिलाड़ी उभरकर सामने आया है और जिम्मेदारी को अपने ऊपर उठाया है। यहां के कंडीशन से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन कभी भी अलग-अलग टीमों से खेलना आसान नहीं होता है।’

‘हिटमैन’ शर्मा ने कहा, ‘ ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाने के लिए बेहतरीन रिजल्ट की जरूरत होती है, लेकिन हमने प्रयास किया है कि माहौल लाइट ही रहे। प्रत्येक खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा जुड़ाव है।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘नीदरलैंड के खिलाफ कई गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। हमारे दिमाग में छठें गेंदबाज को लेकर विचार चल रहे थे। गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने काफी चीजें ट्राई की। मैच के दौरान हमें वाइड यॉर्कर डालने की जरूरत नहीं थी, लेकिन हमने डाला। यह भविष्य का प्लान है।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 12, 2023 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें