India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इस सीरीज में एक बार फिर से टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। सूर्यकुमार की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।
अब एक बार फिर से टीम को युवा खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासकर रिंकू सिंह पर सभी नजरें होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने फिनिशर का शानदार रोल निभाया था। अब रिंकू सिंह को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ी बात कही हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया, भारत पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पठान ने कहा “मुझे लगता है कि वह गेंद की उछाल और गति का आनंद लेंगे क्योंकि वह उस तरह के क्रिकेटर हैं जो तेज गेंदबाजी का सामना करना पसंद करते हैं। मुझे सचमुच लगता है कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जो तैयार है। खासकर बाएं हाथ का खिलाड़ी होने और खास तौर पर फ्री-फ्लोइंग खिलाड़ी होने से मदद मिलेगी। वह बेहद प्रभावशाली है। जब कोई व्यक्ति घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करता है और आईपीएल में अच्छे मौके का इंतजार करता है, तो इसका मतलब है कि उसके पास काफी अनुभव है। वह जानता है कि उन मौकों को दोनों हाथों से कैसे लेना है, जो उसके रास्ते में आएंगे।”
Before the action begins, a joyous celebration of the friendship between #India & #SouthAfrica.
Tune-in to the 1st #SAvIND T20I
Today, 7 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/cOj3VEipa9— Star Sports (@StarSportsIndia) December 10, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। जहां वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, तो वहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी।