Rinku Singh: आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया की बी टीम में जगह मिल गई है। उन्हें एशियन गेम्स के लिए घोषित की गई टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद रिंकू सिंह ने कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी से मिले गुरु मंत्र का खुलासा किया है। रिंकू सिंह ने बताया कि आईपीएल के दौरान धोनी ने उनसे क्या कहा था।
धोनी ने रिंकू सिंह को दी थी ये बड़ी सलाह
RevSportz पर बातचीत के दौरान रिंकू सिंह ने कहा कि ‘माही भाई के साथ हुई बातचीत काफी शानदार रही थी। वो भी उसी पोजिशन पर बैटिंग करते हैं जिस पर मैं करता हूं। मैंने उनसे पूछा कि अपना गेम कैसे बेहतर करूं तो उनका जवाब बिल्कुल सीधा सा था कि तुम बहुत सही बैटिंग कर रहे हो और जो तुम कर रहे हो वही करते रहो।’
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन
ये वही रिंकू सिंह हैं, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आईपीएल 2023 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में लगातार 5 छक्के लगाए थे। इसके बाद से ही वह विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग तेज थी। जब वेस्टइंडीज टूर के लिए उनका चयन टी20 टीम में नहीं हुआ था तो काफी सवाल उठे थे। फिर खबर आई कि रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट कर लिया गया है।
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी– यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन