ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया है। कैप्टन रोहित शर्मा का यह फैसला शुरूआती ओवरों में सही होता हुआ भी नजर आ रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को दो बड़े झटके दिए हैं। यह तीन भी हो सकते थे, लेकिन रवींद्र जडेजा की एक चूक की वजह से भारतीय टीम विपक्षी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का विकेट चटकाने से चूक गई।
दरअसल, भारतीय टीम के लिए पारी का 11वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद को रवींद्र ने बैकवर्ड पॉइंट पर खेला। यहां भारतीय टीम के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर रवींद्र जडेजा तैनात थे। जडेजा को मैदान में अक्सर शानदार कैच लेते हुए देखा गया है, लेकिन यहां उनसे चूक हो गई। उन्होंने आसान कैच को टपका दिया। जिसका दर्द उनके साथ-साथ पूरी टीम के ऊपर दिखा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर की वर्ल्ड कप में होगी एंट्री? कोच मैथ्यू मॉट ने दिया जवाब
जबर्दस्त लय में चल रहे हैं रचिन:
कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चल रहा है। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए पांच पारियों में 247 रन बना चूके हैं। रन का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि भारत के खिलाफ जारी मुकाबले में वह फिलहाल 47 रन बनाकर नाबाद हैं। रवींद्र के बल्ले से जारी टूर्नामेंट में अबतक एक शतक और एक अर्धशतक निकले हैं।
भारत के खिलाफ भी चमक बिखेर रहे हैं रचिन:
रचिन का बल्ला भारतीय टीम के खिलाफ भी जमकर चल रहा है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए 51 गेंदों का सामना किया है। इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 47 रन निकले हैं। टीम का स्कोर 22 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 108 रन है।
Reaction of Rivaba Jadeja on Ravindra Jadeja’s drop catch. pic.twitter.com/9cLQxaVz8C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
जडेजा की पत्नी का आया रिएक्शन:
जडेजा के कैच छोड़ने पर उनकी पत्नी रिवाबा भी काफी हैरान नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह जडेजा के कैच छोड़ने के बाद हैरानी भरे भाव के साथ अपने चेहरे पर हाथरखे हुए नजर आ रही हैं।