Australia vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 196 रन बना लिए। वहीं मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पीटीवी ने अचानक से मैच का प्रसारण रोक दिया। जिससे दर्शकों में गुस्सा देखने को मिला। अब इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
पीटीवी चैनल ने रोका मैच का प्रसारण
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच में सट्टेबाजी कंपनियों का इन-फील्ड विज्ञापन था। जिसके चलते पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी ने मैच के प्रसारण पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण के अनुसार, अगर मैच के दौरान सट्टेबाजी या जुआ कंपनियों के विज्ञापन दिखाया जाता है तो उसका प्रसारण रोक दिया जाता है।
पीटीवी ने इस मैच के पहले दिन का भी प्रसारण नहीं किया था। हालांकि दूसरे टीवी चैनल टेन स्पोर्ट्स ने मैच का प्रसारण जारी रखा। इसको लेकर पीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा, ब्रॉडकास्टर को सरोगेट कंपनियों के लिए पाकिस्तान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करने के लिए मैच का सीधा प्रसारण रोकना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? होम टीम और अंपायर पर क्यों लगा आरोप
Pakistan Tour to Australia, Test Series airing on PTV Sports pic.twitter.com/kQJfZhynMK
— PTV Sports (@PTVSp0rts) December 26, 2023
दूसरे दिन पाकिस्तान ने बनाए 196 रन
दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पाक टीम पर दूसरे मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शान मसूद ने 54 रन बनाए।
बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में बाबर आजम महज एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए।