---विज्ञापन---

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग से पहले बवाल, फ्रेंचाइजी के मालिक ने जताया विरोध

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ड्राफ्ट के तहत गुरुवार को खिलाड़ियों की खरीद की गई। हालांकि इस आयोजन से पहले पीएसएल को लेकर बवाल मच गया। पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी के मालिक जावेद अफरीदी ने मौन विरोध करने का फैसला किया। वे कराची में निर्धारित पीएसएल 8 ड्राफ्ट में शामिल नहीं हुए। गवर्निंग काउंसिल की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 16, 2022 09:58
Share :
PSL 2023 peshawar zalmi javed afridi
PSL 2023 peshawar zalmi javed afridi

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ड्राफ्ट के तहत गुरुवार को खिलाड़ियों की खरीद की गई। हालांकि इस आयोजन से पहले पीएसएल को लेकर बवाल मच गया। पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी के मालिक जावेद अफरीदी ने मौन विरोध करने का फैसला किया। वे कराची में निर्धारित पीएसएल 8 ड्राफ्ट में शामिल नहीं हुए।

गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे जावेद

जानकारी के अनुसार, जावेद पीएसएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी के मालिक ने यह विरोध पेशावर में क्रिकेट गतिविधियों के संबंध में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और सीईओ फैसल हसनैन द्वारा दिए गए ताजा बयानों के मद्देनजर जताया गया है।

और पढ़िएRanji Trophy: डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Ishan Kishan ने रणजी में मचाया गदर, 9 चौकों की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

पेशावर की यात्रा पर रोक 

दरअसल, पिछले हफ्ते रमीज राजा और फैसल हननैन ने कहा था कि faisal hasnainविदेशी टीमों और खिलाड़ियों के पीएसएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पेशावर की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जाल्मी सूत्रों के मुताबिक, इससे पेशावर में क्रिकेट का माहौल बनाने के प्रयासों को झटका लगा है। बयानों ने शहर के बारे में भी नकारात्मक प्रभाव पैदा किया है।

और पढ़िए –  IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला

अपने रुख पर कायम रहे जावेद

अरबाब नियाज स्टेडियम वर्तमान में हाई-प्रोफाइल क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने के इरादे से निर्माणाधीन है, जबकि यहां हयाताबाद क्रिकेट स्टेडियम भी निर्माणाधीन है। इसे पिछले हफ्ते पीसीबी को सौंप दिया गया था। इन अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण पर लगभग 4 बिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। पीसीबी अधिकारियों ने जावेद को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने रुख पर कायम रहे। इस बीच जाल्मी ने इस बारे में कोई जवाब नहीं देने का विकल्प चुना है। निदेशक मोहम्मद अकरम सहित अन्य जालमी अधिकारी मसौदे में शामिल होंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 15, 2022 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें