---विज्ञापन---

PSL 2023 Final: आखिरी ओवर में रोमांच की सारी हदें पार, लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीता मैच, देखें वीडियो

PSL 2023 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का खिताबी मुकाबला शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गत विेजता लाहौर कलंदर और गत उपविजेता मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया। ये मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था और इसमें लाहौर कलंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद पर इसे जीत लिया। इस जीत […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 23, 2023 13:11
Share :
PSL 2023 Final Shaheen Afridi Lahore Qualanders
PSL 2023 Final Shaheen Afridi Lahore Qualanders

PSL 2023 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का खिताबी मुकाबला शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गत विेजता लाहौर कलंदर और गत उपविजेता मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया। ये मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था और इसमें लाहौर कलंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद पर इसे जीत लिया।

इस जीत के साथ वह लगातार दो बार पीएसलएल की ट्रॉफी को जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन अफरीदी के पास थी वहीं मुल्तान सुल्तान की टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के पास थी। खिताबी मुकाबले में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 200/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 199/8 रन ही बना पाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: विशाखापत्तनम में तेज गेंदबाज मचाएंगे गदर या बल्लेबाज मारेंगे चौके-छक्के? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

शाहीन अफरीदी ने खेली ताबड़तोड़ पारी, लाहौर ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर को मिराज बेग और फखर जमां ने तेज शुरूआत दी, लेकिन 38 रन के कुल स्कोर पर मिराज आउट हो गए।उसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 11 ओवर में 90 के पार पहुंचा दिया।आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।

---विज्ञापन---

आखिरी ओवर में दिखा खतरनाक रोमांच

201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की और कप्तान रिजवान ने भी शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रिली रूसो ने अर्धशतक जड़ दिया। जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुल्तान को बैकफुट पर लाया।

आखिरी ओवर में मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। जिसमें मुल्तान की तरफ से जमान गेंदबाजी करने आए। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 9 रन दिए। इसके बाद मुल्तान को आखिरी गेंद पर चौके की दरकार थी जो खुशदिल नहीं लगा सके। ऐसे में लाहौर की टीम ने एक रन से मैच जीत लिया।

और पढ़िए – IND vs AUS: What a catch..स्मिथ के एक हाथ का कमाल, उछले और पांड्या का कर लिया शिकार, देखें वीडियो

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 19, 2023 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें