---विज्ञापन---

PSL 2023: T-20 में बाबर आजम का बड़ा धमाका, तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड पीएसएल के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 17, 2023 13:07
Share :
PSL 2023 Babar Azam fastest 9000 runs
PSL 2023 Babar Azam fastest 9000 runs

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

पीएसएल के तहत शुक्रवार को इस्लामाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 64 रन की दमदार पारी खेलकर ये मुकाम हासिल किया। सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने 249 पारियों में 9000 रन बनाए थे। जबकि बाबर ने केवल 245 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PSL 2023: फाइनल की डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

और पढ़िए – IND vs AUS: गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम

विराट कोहली तीसरे स्थान पर

बाबर और गेल के बाद विराट कोहली 271, डेविड वार्नर 273 और एरोन फिंच 281 पारियों में 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने 2019 के बाद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टी20 शतक भी बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक हैं। इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज जोस बटलर हैं, जिन्होंने 6 शतक जमाए हैं। जाल्मी के कप्तान ने यूनाइटेड के खिलाफ अपनी 39 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके ठोके। यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने उन्हें 13वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। पेशावर जाल्मी ने प्लेऑफ के इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। बाबर की 64 रन की पारी के साथ ही मोहम्मद हारिस ने 34, सैम अय्यूब ने 23, हसीबुल्लाह खान ने 15, टॉम कैडमोर ने 16 और अजमतुल्लाह ने 10 रनों का योगदान दिया। यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें