---विज्ञापन---

#IPL23, Match Preview: आज RCB vs KKR में भिड़ंत; चौके-छक्कों को होगी बारिश या गेंदबाजों का चलेगा जादू? जानें पिच का मिजाज

RCB vs KKR, Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में पोजीशन की बात करें, आरसीबी की टीम 5वें नंबर पर है, जबकि […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 26, 2023 11:02
Share :
IPL 2023, RCB vs KKR Preview, Pitch Report
IPL 2023, RCB vs KKR Preview, Pitch Report

RCB vs KKR, Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में पोजीशन की बात करें, आरसीबी की टीम 5वें नंबर पर है, जबकि केकेआर 8वें पायदान पर है।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली कर सकते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा के हाथों में होगी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जहां कोलकाता के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं केकेआर लगातार मिल रही हार का सिलसिला समाप्त करना चाहेगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का पहला हाफ हुआ समाप्त, जानें कौन सी टीमों ने टॉप-4 में बनाई जगह

आईपीएल 2023 आरसीबी का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक सात मैच खेले हैं। वे उनमें से चार गेम जीतने में सफल रहे हैं और तीन हारे हैं। उन्होंने पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम ने जीत हासिल की थी। उनके फिलहाल 8 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है।

RCB की तरफ से परफॉर्म करने वाले टॉप खिलाड़ी

आरसीबी की तरफ से अब तक इस टूर्नामेंट में फाफ डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 405 का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं टीम की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहम्मद सिराज का रहा है जिन्होंने 13 विकेट झटके हैं। इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल और विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2023 में कोलकाता का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस साल बुरी तरह से संघर्ष कर रही है। टीम ने सात में से केवल 2 मैच जीते हैं और टीम को ये मैच जीतना बेहद ही जरुरी है। कोलकाता की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। उन्होंने पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

KKR की तरफ से परफॉर्म करने वाले टॉप खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 254 रन जोड़े हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके हैं। उनके खाते में 10 विकेट हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

KKR vs RCB Head to Head: कौन किसपर भारी?

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं। इनमें से कोलकाता ज्यादा बार बाजी मारी है। टीम ने सबसे अधिक 17 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं बेंगलोर को कुल 14 मैचों में जीत हासिल हुई है। आरसीबी इस मैच में इस आंकड़े में सुधार करना चाहेगाी।

KKR vs RCB Pitch Report: कैसी है चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है। आईपीएल में इसे गेंदबाजों की कब्रगाह माना जाता है पिच पर ढेरों रन बनते हैं और चौकों छक्कों की बारिश होती है। इस बार भी यहां की पिच पर बहुत कुछ बदलने नहीं जा रहा है। पिच सपाट है और इसमें गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल होगा। इस मैदान की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। कप्तान आम तौर पर यहां टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर – सुयांश शर्मा।

और पढ़िए – GT vs MI: ‘हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी, लेकिन…’, रोहित शर्मा ने बताई करारी हार की वजह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर – व्यासक विजयकुमार।

IPL 2023, RCB vs KKR Live Streaming: मोबाइल और टीवी पर कैसे देखें लाइव?

आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 26, 2023 07:25 AM
संबंधित खबरें