नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन उसने आखिरी ओवरों में खूब रन बटोरे। GT ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए। डेविड मिलर ने 46, अभिनव मनोहर ने 42 और राहुल तेवतिया ने 20 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। MI 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 152 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी वजह बताई।
और पढ़िए – IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर, टूर्नामेंट के बीच में घर लौट सकता है टीम का सबसे सफल गेंदबाज
आज हमारा दिन नहीं था
रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा- यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारे पास नियंत्रण था, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में बहुत अधिक रन बने। रोहित ने आगे कहा- हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।
Back-to-back victories for @gujarat_titans 👏🏻👏🏻#GT complete a 55-run win over #MI to jump to number 2️⃣ on the Points Table 👌🏻👌🏻
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/wUeFmsDNbo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों पर जमकर बरसे ब्रायन लारा, कही ये बात
200+ रन के लक्ष्य का पीछा करते समय यह सही बात नहीं
MI कप्तान ने आगे कहा- कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे, लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की। 200+ रन के लक्ष्य का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे। इस मुकाबले में हार के बाद MI सातवें स्थान पर पहुंच गई है। उसने 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। जबकि गुजरात टाइटंस 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है। जीटी ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By