नई दिल्ली: आपने क्रिकेट के मैदान पर कई खराब फील्डिंग देखी होंगी, लेकिन यूरोपियन क्रिकेट में एक ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देखकर हर कोई कह रहा है- कितनी खराब फील्डिंग है। यूरोपीय क्रिकेट द्वारा हाल ही में शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इसका जीता जागता सबूत नजर आ रहा है।
बल्लेबाजों ने भागकर पूरे कर लिए 3 रन
खराब फील्डिंग का ये नजारा ईसीएस स्वीडन मैच में क्रिस्टियानस्टैड और हम्मार्बी के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला। खेल की अंतिम गेंद पर हम्मार्बी के हुमैज जावेद 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने गेंद को कवर फील्डर की तरफ मारा और सिंगल रन लिया। इधर, फील्डर ने बॉल को तेजी से पकड़ा और विकेटकीपर के हाथों में थमा दिया, लेकिन तब तक नॉन-स्ट्राइकर छोर से जावेद दूसरा रन पूरा कर चुके थे।
When you're on 47 and it's the last ball of the day…#EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/khNawQY4pU
— European Cricket (@EuropeanCricket) June 16, 2023
---विज्ञापन---
विकेटकीपर बॉल हाथों में लेकर दौड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बॉलर को थ्रो की, लेकिन वह इसे नहीं पकड़ सका और आखिरकार इस खराब फील्डिंग के चलते दोनों बल्लेबाजों ने तीन रन पूरे कर लिए। इस तरह जावेद ने जहां एक रन ही मिल सकता था, वहां तीन रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि इस मैच में क्रिस्टियानस्टैड ने हम्मार्बी को 49 रनों से हरा दिया, लेकिन ये खराब फील्डिंग क्रिकेटप्रेमियों में चर्चा का विषय बन गई है।