IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 1-1 अंक दिया गया है। बारिश होने के चलते ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस नंबर 1 पर काबिज हैं। फॉफ के नाम अब तक 9 मैचों में 466 रन हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन है?
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर यशस्वी हैं, जिन्होंने 9 मैचों में अब तक 428 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 364 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने चेन्नई टीम के लिए 9 मैचों में 354 रन बनाए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज
466-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 9
428 रन, यशस्वी जायसवाल (RR) मैच 9
414 रन, डेवोन कॉन्वे (CSK) मैच 10
364 रन, विराट कोहली (RCB) मैच 9
354 रन, ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) मैच 10
क्या है ऑरेंज कैप और किसे दी जाती है?
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।
पिछले सीजन किसे मिली थी ऑरेंज कैप
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।