---विज्ञापन---

World Cup 2023 फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी वाले फैसले की कहानी, पैट कमिंस की जुबानी

world cup 2023 final: विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का क्यों लिया था फैसला

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 21, 2023 13:09
Share :
pat cummins reason behind surprising decision to bowl first world cup 2023 final
Image Credit: News 24

Pat Cummins: विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हारकर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे विश्व कप खिताब को अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले फैसले से कप्तान पैट कमिंस ने सभी को चौंका दिया था। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे लेकिन जब पैट कमिंस ने टॉस जीता तो सबको लगा कि अब कमिंस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेंगे, लेकिन उन्होंने अपने इस फैसले सबको हैरान कर दिया। वहीं अब कमिंस अपने इस फैसले के पीछे की कहानी भी बताई है।

ये भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद टूटा दिल, मांगनी पड़ गई माफी

---विज्ञापन---

फाइनल में कमिंस ने क्यों चुनी थी गेंदबाजी?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में अपने गेंदबाजी वाले फैसले को लेकर बताया कि आप जानते हैं कि विश्व कप के मैचों में आप गेंदबाजी में गलती कर सकते हैं और यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है, लेकिन अगर आप बल्लेबाजी में गलती करते हैं और आप दबाव में आ जाते हैं और ये घातक हो सकता है। इसलिए मुझे ऐसा लगा कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का यह सही समय है। हालांकि पैट कमिंस के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई फैंस काफी हैरान भी थे लेकिन बाद में मैच जीतकर उन्होंने अपने इस फैसले को सही साबित कर दिया।

आगे कमिंस ने बताया कि “टॉस को लेकर मन में काफी सवाल चल रहे थे लेकिन मुझे लगा कि आज रात विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगा।” हालांकि 240 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में काफी दिक्कत हुई और टीम ने अपने 3 विकेट महज 47 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए थे।

लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुसेन ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। फाइनल में इन दोनों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को ही न तोड़ पाना टीम इंडिया को हरा गया। इस मैच में हेड ने 137 और लाबुसेन ने 58 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6वीं बार वनडे विश्व कप खिताब को अपने नाम किया।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 21, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें