---विज्ञापन---

AUS vs SA: सेमीफाइनल से पहले पैट कमिंस ने भरी हुंकार, नहीं है बारिश की चिंता.. सिर्फ जीत पर नजर

AUS vs SA: विश्व कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। उससे पहले कंगारू कप्तान ने अपने इरादे जाहिर किए है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 22, 2024 21:59
Share :
pat cummins press conference icc odi world cup 2023 aus vs sa semifinal match
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 AUS vs SA: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें, इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। वैसे तो सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है लेकिन अगर फिर भी बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया को इसका भारी नुकसान होगा। वहीं सेमीफाइनल मैच से पहले आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपने और टीम के इरादे जाहिर किए।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का विशाल रिकॉर्ड

प्रेस कॉन्फ्रेस में क्या बोले कमिंस?

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस से पूछा गया कि क्या बारिश की रुकावट टीम को प्रभावित कर सकती है जिस पर उन्होंने जवाब दिया, मौसम को लेकर काफी बाते सामने आ रही है और इसका आकलन करना भी थोड़ा कठिन है। मौसम को देखते हुए आगे की योजना भी नहीं बना सकते है। हमे उम्मीद है कि मैच पूरा खेला जाएगा और हम जीतेंगे भी। पिछले कुछ समय से बारिश को लेकर चर्चाएं होती रही है लेकिन इसमे कोई बड़ी बात नहीं है। हमने ऐसे काफी मैच खेले है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

आगे कमिंस ने लाबुशेन के विकेटकीपर के रूप में खेलने की संभावना को खारिज करते हुए कहा, “वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। हमारे पास दौरे पर दो बहुत ही कुशल विकेटकीपर हैं।

विश्व कप 2023 में कंगारू टीम ने जीते 7 मैच

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। कंगारू टीम को टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और बाद के सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब कंगारू टीम यहां से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

(Zolpidem)

First published on: Nov 15, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें