---विज्ञापन---

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने किया नोमान अली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की टीम में एंट्री

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले नोमान अली का रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने एक धाकड़ गेंदबाज को टीम में जगह दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 24, 2023 09:35
Share :
Pakistan vs Australia Test Series Mohammad Nawaz Replacement of noman Ali PCB
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया।

Pakistan vs Australia Test Series: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम है। लेकिन इस सीरीज में भाग्य पाकिस्तान के साथ नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होकर सीरीज से बाहर होते जा रहे हैं। पहले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद सीरीज से बाहर हो गए और फिर स्पिन गेंदबाज नोमान अली को चोटिल होकर सीरीज से बाहर होना पड़ा था। अब पाकिस्तान ने नोमान अली का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाला है। पाकिस्तान ने नोमान अली की जगह धाकड़ गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को लेकर बड़ा खुलासा, नहीं थी फैमिली इमरजेंसी! फिर क्यों लौटे King?

किस खिलाड़ी ने बनाई जगह

पाकिस्तान ने नोमान अली की जगह बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया है। वह काफी कमाल के गेंदबाज हैं। उन्होंने कई दफा अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित किया है। ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धूम मचाएंगे। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर पाकिस्तान को इस सीरीज पर कब्जा करना है, तो अगला दोनों मुकाबला अपने नाम करना होगा। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर थी, लेकिन पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान नंबर दो पर खिसक गया है, जबकि भारतीय टीम नंबर वन पर आ गई है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा, देखें सेंचुरियन में कैसा रहेगा DAY 1 का मौसम

पहले मैच में मिली करारी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को पहले मैच में 360 रनों से करारी हार मिली थी। इसी कारण से पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में बहुत नुकसान हुआ। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान इस सीरीज में वापसी कर पाते हैं या फिर पहले मुकाबले की तरह आगे भी शिकस्त खानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा की होगी भारत के टी20 स्क्वॉड में वापसी! टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हो सकता है बड़ा बदलाव

टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड टक्कर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड टक्कर की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। दोनों के बीच कुल 70 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 35 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 15 मुकाबले ही अपने नाम कर सका है। इसके अलावा 20 मैच ड्रॉ रहा था। हालांकि 35 में से 27 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर ही जीते हैं, इसके अलावा पाकिस्तान ने अपने घर पर 7 मुकाबले जीते हैं।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Dec 24, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें