Pakistan WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान की टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान टीम को दूसरे टेस्ट मैच में भी हार सामना करना पड़ा है, इस हार के साथ पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज को भी गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच को हारने से पहले पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी लेकिन अब दूसरे मैच में हार के बाद पाक टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के साथ फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को भी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान का नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में 6वें पायदान पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर अभी भी साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप पाक बल्लेबाज, बाबर आजम ने भी तोड़ा फैंस का दिल; फिर मिली हार
ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत लिया। इस मैच को जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 262 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 316 रनों की बढ़त हो गई और पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 316 रन ही बनाने थे। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 237 रनों पर ही ढेर हो गई।
Pakistan fight but still fall short as Australia complete a solid victory to seal the Test series 🔥#WTC25 | #AUSvPAK | 📝: https://t.co/pfOoMS487i pic.twitter.com/sX1hmIFaX2
— ICC (@ICC) December 29, 2023
इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दोनों पारी में मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए। कमिंस ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में भी 5 विकेट अपने नाम किए। दोनों पारियों में पैट कमिंस ने महज 97 रन ही खर्च किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।