---विज्ञापन---

World cup 2023: भारत से हार का डर…, PAK के पूर्व क्रिकेटर ने उठाया मैनेजमेंट पर सवाल, पूछा शाहीन नहीं तो कौन?

ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी ही टीम पर सवाल उठाया है। आकिब जावेद ने पाकिस्तान की गेंदबाजी पर सवाल उठाया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 12, 2023 20:38
Share :
Pakistan former cricketer Aaqib Javed raised questions on bowling before india vs pakistan match world cup 2023
पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद।

IND vs PAK: आईसीसी विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के दिग्गजों को भारत से हार की चिंता सताने लगी है। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाया और टीम में ज्यादा गेंदबाजों को खेलने का मौका नहीं देने को लेकर चिंता जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास शाहीन के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है।

गेंदबाजों को नहीं आजमाया गया- आकिब जावेद

आकिब जावेद ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं को यह नहीं पता था कि नसीम अगर टीम में नहीं होते हैं, तो तीसरा नई गेंद का गेंदबाजी विकल्प कौन हो सकता है। पाकिस्तान के पास एशिया कप में किसी को आजमाने का मौका नहीं था, लेकिन नहीं आजमाया। अगर आप गेंदबाजों के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो हसन अली कभी भी नई गेंद से शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अगर किसी दिन शाहीन शाह अफरीदी नहीं खेल पाते हैं, तो समस्याएं हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढें:- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ‘Good News’, क्या शुभमन गिल की होगी टीम में वापसी?

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ शाहीन के आखिरी दो मैचों में प्रदर्शन काफी विपरीत रहा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप लीग गेम में शाहीन ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन मैच बारिश की वजह से खत्म हो गया। इसके बाद एशिया कप में दोबारा भारत से मैच हुआ, तो शाहीन ने केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी को अलग कर दिया। इसके अलावा शुभमन गिल और रोहित शर्मा को भी आउट कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाहीन का नहीं दिखा, इस दौरान वह संघर्ष करते दिख रहे थे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 12, 2023 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें