---विज्ञापन---

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी द्वारा घोषित 16 सदस्यीय स्कवॉड में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है, जिनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर मॉर्ने मॉर्कल को टीम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 20, 2023 13:36
Share :
Shaheen Afridi Wasim Akram Waqar Younis Pakistan VS Australia
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी। (Social Media)

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी द्वारा घोषित 16 सदस्यीय स्कवॉड में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है, जिनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर मॉर्ने मॉर्कल को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है।

आमिर जमाल और मोहम्मद हुरैरा भी टीम में शामिल

पाकिस्तान द्वारा घोषित टीम में दो युवा चेहरों को जगह दी गई है। इसमें आमेर जमाल और मोहम्मद हुरैरा शामिल हैं। हुरैरा पिछले साल कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। नॉर्दर्न का प्रतिनिधित्व करते हुए हुरैरा ने 11 मैचों में 73.14 की औसत से सर्वाधिक 1024 रन जड़े। वहीं आमिर जमाल भी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जिन्होंने डोमेस्टिक में सभी को इंप्रेस किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: इंग्लैंड ने अचानक क्यों घोषित की पारी? जॉनी बेयरस्टो ने बताई वजह

शाहीन अफरीदी की एक साल बाद वापसी

पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आखिरी बार जुलाई 2022 में टेस्ट मैच खेला था। वह भी श्रीलंका के खिलाफ गॉल में था, जहां उन्हें घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने अक्टूबर में टी20 विश्व कप में वापसी की लेकिन फाइनल में उनके घुटने में फिर से चोट लग गई। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हुए लगातार दूसरी बार पीएसएल खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I और ODI श्रृंखला में भी भाग लिया।

---विज्ञापन---

अफरीदी ने कहा, ‘मैं एक साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं।मैंने टेस्ट क्रिकेट को बहुत याद किया और मेरे लिए इस प्रारूप से दूर रहना कठिन था।’

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, wk), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (wk), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 17, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें