PAK vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्वकप का रोमांच जारी है। आज पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद हारिस ने साफ किया है कि वो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ने वाले. उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाजी करने वाला सामने कितना बड़ा खिलाड़ी है।
Mohammad Haris' mantra: See ball, hit ball 💥 #NZvPAK | #T20WorldCup
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2022
मोहम्मद हारिस ने ESPNCricinfo से बातचीत में कहा कि ‘मेरा खेल ऐसा है कि मैं हर एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक शॉट खेल सकता हूं। मैं ये नहीं देखता हूं कि सामने गेंदबाज कौन है, चाहे वो रबाडा हो, नॉर्किया या जो कोई भी गेंदबाजी कर रहा हो. मैं अपने आप और अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं।’
मैं हर क्रम पर खेलने को तैयार हूं- हारिस
मोहम्मद हारिस ने आगे कहा कि ‘हर किसी को इस टीम में अपनी एक भूमिका दी गई है और उनको इसे निभाना होता है। मुझे जिस भी बल्लेबाजी क्रम पर खेलने बोला जाएगा, उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। जब कभी भी मैं हवा में शॉट्स खेलता हूं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे लगाता हूं और भरोसा होता है कि मैं उसे बाउंड्री के पार पहुंचा ही दूंगा। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं तो काफी अच्छा लगता है।’
सेमीफाइनल में पहुंचने से हमें आत्मविश्वास मिला- हारिस
सेमीफाइनल में टीम की एंट्री पर हारिस ने कहा कि हमें आत्मविश्वास मिला है, अब जरूरत है कि हमने जो लय हासिल की है, इसे बनाए रखें। हमारे अंदर अब काफी ज्यादा आत्मविश्वास आ चुका है। हम यहां पर ट्राई सीरीज को जीतकर आए थे और इससे हम सभी को काफी ज्यादा विश्वास मिला था।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें