---विज्ञापन---

PAK vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान, बदल गया कप्तान, टीम में हुई खतरनाक गेंदबाज की वापसी

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। क्योंकि कप्तानी का जिम्मा अब केन विलियमसन की जगह दिम साउदी संभालेंगे, वहीं लंबे समय के बाद स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 15, 2022 14:47
Share :
PAK vs NZ New Zealand team announced for Test series Kane Williamson captain Tim Southee
PAK vs NZ New Zealand team announced for Test series Kane Williamson captain Tim Southee

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। क्योंकि कप्तानी का जिम्मा अब केन विलियमसन की जगह दिम साउदी संभालेंगे, वहीं लंबे समय के बाद स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट का कोई मुकाबला खेला था और अब जाकर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा Neil Wagner भी टेस्ट टीम में लौटे हैं।

न्यूजीलैंड की टीम में तूफानी गेंदबाज की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में तूफानी गेंदबाज की वापसी हुई है। इस गेंदबाज का नाम Neil Wagner है, जो 59 टेस्ट में 246 विकेट ले चुके हैं। वह बांए हाथ से गेंदबाजी करते हैं। उनके पास गेंद को बाउंस और बाहर ले जाने की ताकत है, जो बल्लेबाजों को अक्सर परेशानी में डालती है।

और पढ़िएIND vs BAN: आग उगलती गेंद पर उमेश यादव ने किया Yasir Ali का शिकार, देखें VIDEO

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।

और पढ़िएIND vs BAN 1st Test Day 2: टीम इंडिया ने बनाए 404, अश्विन-कुलदीप यादव ने बल्ले से मचा दिया गदर

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला टेस्ट, कराची, 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट, मुल्तान, 3 से 7 जनवरी
पहला वनडे, कराची, 10 जनवरी
दूसरा वनडे,, कराची, 12 जनवरी
तीसरा वनडे,, कराची, 14 जनवरी

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 15, 2022 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें