---विज्ञापन---

PAK vs ENG: विराट कोहली-पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बाबर आजम, बन जाएंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस महा-मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जी-जान से जुटी हैं। कप्तान बाबर आजम भी काफी व्यस्त हैं। एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं नेट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 13, 2022 11:16
Share :
T20 World Cup 2022 final PAK vs ENG Babar Azam
T20 World Cup 2022 final PAK vs ENG Babar Azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस महा-मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जी-जान से जुटी हैं। कप्तान बाबर आजम भी काफी व्यस्त हैं। एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं नेट में पसीना बहाया। बाबर अब तक कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। अब उनके पास रविवार को एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: फाइनल में अगर बारिश बन गई मैच की विलेन तो जानें कैसे होगा T20 World Cup 2022 के विजेता का चयन

---विज्ञापन---

चौके लगाने में बन सकते हैं नंबर 1

बाबर आजम अपनी कवर ड्राइव और स्टाइलिश शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के टॉप गेंदबाजों की घातक गेंदों पर बाबर खूबसूरती से चौके जमाते नजर आते हैं। अब बाबर इन्हीं चौकों की बदौलत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, बाबर आजम T20 इंटरनेशनल में अब तक 353 चौके ठोक चुके हैं। अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में 8 चौके और जमा लेते हैं तो वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके ठोकने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे।

पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

फिलहाल ये रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 360 चौके जड़े हैं। बाबर 8 चौके और जड़ते ही पॉल से आगे निकल जाएंगे। इसके साथ ही वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के चौकों से 4 चौके ही दूर हैं।

विराट ने अब तक 356 चौके जड़े हैं अगर बाबर 4 चौके जड़ते हैं तो वे विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। खास बात यह है कि बाबर ने अब तक 1412 रन सिर्फ चौके जड़कर ही बनाए हैं। हालांकि छक्के लगाने के मामले में अभी वे काफी दूर हैं। उनके नाम 50 छक्के ही दर्ज हैं।

अभी पढ़ें ENG vs PAK: अंतिम समय पर ICC ने फाइनल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, पाकिस्तान और इंग्लैंड को दी ये खुशखबरी

सबसे ज्यादा रन के मामले में चौथे नंबर पर

टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 115 मैचों की 107 ईनिंग में 4008 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 148 मैचों की 140 ईनिंग में 3853 रन हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 122 मैचों की 118 ईनिंग में 3531 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में बाबर चौथे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 98 मैचों की 93 ईनिंग में 3323 रन जड़े हैं। बाबर 30 अर्धशतक जड़ चुके हैं। बाबर के पास अब इतिहास रचने का मौका है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 12, 2022 05:14 PM
संबंधित खबरें