---विज्ञापन---

PAK vs ENG: नौमान अली ने बरपाया कहर, खाता भी नहीं खोल सके जो रूट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने गदर मचा दिया। पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं युवा गेंदबाज अबरार अहमद ने भी महफिल लूट ली। अबरार ने एक बार फिर अपनी जादुई स्पिन से चार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 19, 2022 12:37
Share :
PAK vs ENG 3rd test nauman ali
PAK vs ENG 3rd test nauman ali

नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने गदर मचा दिया। पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं युवा गेंदबाज अबरार अहमद ने भी महफिल लूट ली। अबरार ने एक बार फिर अपनी जादुई स्पिन से चार बल्लेबाजों का शिकार किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर पाकिस्तान के स्पिनर हावी रहे। नौमान अली ने तो अपनी गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट खाता भी नहीं खोल सके। नौमान ने दो लगातार गेंदों में दो विकेट चटकाए।

पहले बेन डकैट का किया शिकार 

दूसरे दिन पहले सेशन में नौमान तीन ओवर डाल चुके थे। वह अपना चौथा ओवर डालने आए तो बेन डकैट 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। डकैट के लिए ओवर द विकेट गेंद डालने आए नौमान ने जैसे ही दूसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद अंदर की घुसी चली गई। डकैट बल्ला घुमाते रह गए और बॉल उनके पैड से जा टकराई। नौमान ने जोरदार अपील की तो अंपायर ने भी बिना देर किए अंगुली उठा दी। अब बारी थी अगली गेंद की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए AUS vs SA: गाबा की पिच पर हाहाकार, कप्तान डीन एल्गर ने दिया बड़ा बयान

और पढ़िए –  PAK vs ENG: आखिरी टेस्ट के बाद Azhar ali को दी गई शानदार विदाई, देखें VIDEO

खड़े ही रह गए जो रूट 

डकैट के आउट होने के बाद जो रूट मैदान पर आए। रूट के लिए अराउंड द विकेट गेंद डालने आए नौमान ने जैसे ही अगली बॉल डाली, रूट ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए स्लिप की ओर चली गई। यहां खड़े फील्डर आगा सलमान ने शानदार कैच लेकर रूट को रवाना कर दिया। रूट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

नौमान अली ने चटकाए 4 विकेट 

दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर नौमान जोश से भर गए। इसके बाद उन्होंने रेहान अहमद और बेन फोक्स को शिकार बना डाला। नौमान ने रेहान को 1 और बेन फोक्स को 64 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नौमान, अबरार और मोहम्मद वसीम की शानदार गेंदबाजी और फील्डर्स की शानदार फील्डिंग के चलते इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 354 रन पर ऑलआउट हो गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें