PAK vs AFG ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान को इस मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान आज भी हार जाता है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
पाकिस्तान Playing 11:- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान Playing 11:- रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद
पाकिस्तान के लिए यह जीत जरूरी
पाकिस्तान को इस मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है। पाकिस्तान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद आज अफगानिस्तान से भिड़ने वाला है। शुरुआत में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद ऐसा लगा था कि पाकिस्तान भी सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगा। लेकिन पिछले दोनों मैचों में एकतरफा मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आज का मैच मस्ट विन मैच बन गया है।
ये भी पढें:- World Cup 2023: पाकिस्तानी को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत, टीम से हुआ बाहर
पाकिस्तान के साथ भी उलटफेर संभव
पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के पास क्षमता है कि वह पाकिस्तान के साथ उलटफेर कर सके। अफगानिस्तान ने जीस कदर इंग्लैंड को हराया था, इसके बाद से ही अन्य टीमों ने उन्हें हल्के में लेना छोड़ दिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी यह बात अच्छी तरह पता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, नहीं तो उसके साथ भी उलटफेर हो सकता है।