नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में आयोजित होगा। दुनियाभर की टीमें इसके लिए अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बड़ा बयान सामने आया है। बाबर आजम का ध्यान इस साल भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें सीजन में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व कर रहे आजम इस मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
केवल दो खिलाड़ियों पर निर्भर न रहें
आजम ने जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम भारत में होने वाले विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बाबर ने आगे कहा- मैं मोहम्मद रिजवान के साथ रन बनाने की कोशिश करूंगा क्योंकि हमारे पास शीर्ष पर अच्छा संयोजन है, लेकिन हर पारी में स्कोर करना संभव नहीं है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम में केवल दो खिलाड़ियों पर निर्भर न रहें। हालांकि हमारे पास टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं जो मैदान पर टीम के लिए मैच जीतने वाली भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।”
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
आलोचना जारी रहेगी
आजम ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की शैली को लेकर हो रही आलोचनाओं को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- आलोचना जारी रहेगी क्योंकि यह संभव नहीं है कि हर कोई आपके पक्ष में बोलेगा। मैं हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं क्योंकि यह मेरे आत्मविश्वास के स्तर में सुधार करता है। पेशावर जाल्मी 8 में छह मैचों में छह अंकों के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने कहा- पेशावर जाल्मी के साथ अब तक का सफर अच्छा रहा है। हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण हम कुछ मैच नहीं जीत सके। हालांकि, हम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। समापन समारोह और फाइनल 19 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा, जो प्ले-ऑफ की मेजबानी भी करेगा। विजेता को ट्रॉफी के साथ 120 करोड़ रुपये का चेक भी दिया जाएगा जबकि उपविजेता को 48 मिलियन रुपए का चेक मिलेगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By