नई दिल्ली: इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जाने हैं। जहां एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो वहीं वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। हालांकि दोनों आयोजनों को लेकर गतिरोध जारी है। जहां एक ओर भारत ने एशिया कप के मैच तटस्थ स्थान पर कराने को कहा है तो वहीं पाकिस्तान ने पहले कहा था कि यदि वे नहीं आएंगे तो हम भी नहीं जाएंगे।
हालांकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी का बड़ा बयान सामने आया है। बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने शुक्रवार को कहा कि पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को आगामी एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है, जहां पाकिस्तान अपने मैच अपने घर में और भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेल सकता है।
हमें सलाह दी गई है कि विश्व कप के लिए भारत जाएं
न्यूज एजेंसी पीटीआई और पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार- सेठी ने कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन परिषद की बैठक के लिए गोवा की यात्रा इसका समाधान खोजने में मदद करेगी। सेठी ने कहा- हमें बताया गया है कि यदि 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जाती है, तो भारत पाकिस्तान में खेलने पर विचार करेगा। हमें सलाह दी गई है कि तटस्थ स्थान पर एशिया कप खेलें और विश्व कप के लिए भारत भी जाएं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सुझाव किसकी ओर से आया है।
समान शर्तों पर क्रिकेट खेलना चाहिए
सेठी ने संकेत दिया कि उनके देश में जनता का मूड है कि पाकिस्तान को भारत के साथ समान शर्तों पर क्रिकेट खेलना चाहिए। सेठी ने कहा- हमारी सरकार ने भारत के खिलाफ खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन मैं अभी कह सकता हूं कि जनता का मूड है। हम जरूरतमंद नहीं हैं और हम आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। हम भारत के साथ सम्मानपूर्वक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम एसीसी के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे थे, लेकिन अब कोई समस्या नहीं
सेठी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के सभी मैचों को तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया, तो भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के दौरान भी उसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करना चाहिए। हमें लगता है कि यह हाइब्रिड प्रयोग तब भी लागू किया जा सकता है जब विश्व कप का समय हो। हमारा रुख यह है कि सब कुछ पारस्परिक आधार पर होना चाहिए। पुराने समय में पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे थे, लेकिन अब कोई समस्या नहीं है, इसलिए पाकिस्तान में नहीं खेलने के लिए भारत के पास क्या बहाना है?
एसीसी ने पीसीबी को नहीं दिया है जवाब
बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व वाली एसीसी ने अभी तक प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के बारे में पीसीबी को जवाब नहीं दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, अन्य एसीसी सदस्य भी चाहते हैं कि एशिया कप को तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए ताकि लागत में कटौती की जा सके, भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा। एशिया कप में छह टीमें होंगी, जिनमें पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश शामिल हैं। एक टीम नेपाल में चल रहे क्वालीफायर से निकलेगी।