---विज्ञापन---

वो क्रिकेटर्स, जो पाकिस्तान कनेक्शन के बावजूद दूसरी टीमों से खेले; किसी को परिवार तो किसी को ले गया प्यार

Interesting Fact Of Cricket World: भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आ रहे रोचक पहलुओं के बीच हाल ही में कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर्स के नाम चर्चा में हैं, जो पाकिस्तान से होते भी पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 28, 2023 18:24
Share :

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आए दिन एक से बढ़कर एक रोचक पहलू सामने आ रहे हैं। हाल ही में 6 दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी खासे चर्चा में हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जिनकी जड़ें किसी-न-किसी रूप से पाकिस्तान से जुड़ी हैं और बावजूद इसके वो दूसरे देशों के लिए खेले हैं। इनमें से तीन खिलाड़ियों का करियर इंग्लैंड के लिए समर्पित रहा है तो बाकी तीन वो खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के लिए खेलते आए हैं। कई खिलाड़ी बच्चे हो ते हुए अपने-अपने परिवारजनों के साथ विदेश में रहने लगे तो एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे उसका प्यार विदेश में खींच ले गया। आइए इस दिलचस्प कहानी को थोड़ा करीब से जानते हैं…

9 साल तक नहीं मिली जिम्बाब्वे की नागरिकता, लेकिन फिर छा गए सिकंदर रजा बट्ट

---विज्ञापन---

24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा बट्ट 2002 में पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़कर जिम्बाब्वे चले गए थे। हालांकि शुरुआत में इस परिवार को वहां की नागरिकता हासिल करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन लगभग 9 साल के बाद 2011 में जिम्बाब्वे की नागरिकता मिल गई। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सिकंदर रजा सलेक्टर्स की नजरों में आ गए।

---विज्ञापन---

पिछली बार के के टी-20 वर्ल्ड कप समेत रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 63 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 1185 रन बनाए हैं, वहीं 36 विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी भी दिखाई है। जिम्बाब्वे के लिए 123 वनडे मुकाबले खेल सिकंदर रजा बट्ट 6 शतक और 20 अर्धशतक के मदद से 3656 रन बनाए हैं, वहीं 70 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट मैच खेल 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाकर 1187 रन जुटाए हैं। 34 विकेट भी रजा ने अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नहीं मिली है सैलरी, बाबर को सवाल का नहीं मिल रहा जवाब, दिग्गज ने किया खुलासा

सेकंड वर्ल्ड वार के बाद इंग्लैंड शिफ्ट हुए थे मोइन अली के दादा

इंग्लैंड के लिए खेले मोइन अली पैदा भले ही वहां हुए, लेकिन इनका कनेक्शन भी पाकिस्तान से है। क्रिकेट रिकॉर्ड के मुताबिक मोइन अली के दादा शफायत दूसरे विश्व युद्ध के बाद पाकिस्तान से इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे। उनका पैतृक स्थान हालिया पाक अधिकृत कश्मीर में है। 2005 में जब मोइन अली 18 साल के थे तो पाकिस्तान आए थे, इसके बाद पिछले साल 35 की उम्र में फिर से पाकिस्तान आए। उनके दादा ने शायद ही कभी सोचा हो कि मेरा पोता अपनी विरासत में लौटेगा और एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में देश के लिए खेलेगा।

इस्लामाबाद में जन्मे उस्मान तारिक ख्वाजा पांच साल की उम्र में हुए थे ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट, कुछ ऐसा है क्रिकेट रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान तारिक ख्वाजा का भी पाकिस्तान से गहरा नाता है। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ 5 साल के थे, जब परिवार इस्लामाबाद से ऑस्ट्रेलिया में सेटल हुआ। गजब की बात है कि ख्वाजा का ड्राइविंग लाइसेंस बाद में बना, पर इससे पहले ही वह एक प्लेन उड़ाने के काबिल थे। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स से एविएशन में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद उनका कमर्शियल पायलट के तौर पर लाइसेंस पहले ही बन गया था। 2008 में ख्वाजा ने न्यू साउथ वेल्स के लिए क्रिकेट खेला। इसके बाद साल 2010-11 में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट खेला।

यह भी पढ़ें: ‘पूरा देश नवाज को अटैक करेगा लेकिन बाबर…,’ वसीम अकरम ने पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान को घेरा

ख्वाजा ने अब तक के क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.33 के एवरेज से 1862 रन बनाए हैं। वनडे करियर में 18 मैच खेलकर ख्वाजा ने 469 रन बनाए हैं। उनका पहला वन डे मैच जनवरी 2011 में श्रीलंका के खिलाफ था। टी20 करियर में जनवरी 2016 में डेब्यू करने के बाद अब 9 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 241 रन बनाए हैं। निजी लाइफ की बात करें तो उस्मान ख्वाजा ने दिसंबर 2016 में ब्रिस्बेन की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रशेल मैक्लॉन से इंगेजमेंट की थी, जो मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं।

POK से गया था ऑलराउंडर आदिल रशीद का परिवार, 2019 क्रिकेट विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीमों का हिस्सा रहे

 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर आदिल रशीद 17 जनवरी 1988 को इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में पैदा हुए। इससे पहले इनका परिवार 1967 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मीरपुर से इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था। अंग्रेज होने के बावजूद आदिल रशीद का पाकिस्तान प्रेम कम नहीं हुआ, क्योंकि खून में पाकिसतानी मिट्टी रमी है। वह 2019 क्रिकेट विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीमों का हिस्सा रहे हैं।

कराची में जन्मे थे इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते ओवैस शाह, खेले 71वनडे मैच और 17 टी-20 मैच

क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते ओवैस शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1978 पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वह भी गोद खेलते बच्चे थे, जब परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। 1996-2010 और एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब 2011-2013 के बीच मिडलसेक्स के लिए खेलने के बाद मई 2014 में वह नेटवेस्ट टी 20 ब्लास्ट के लिए हैम्पशायर में शामिल हुए। 2001 से 2009 के बीच, उन्होंने 71वनडे मैच और 17 ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 6 टेस्ट भी खेले, जिसमें 2006 में भारत के खिलाफ पहली बार 88 रन की मजबूत शुरुआत की। 2009 और 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से उन्होंने आईपीएल खेला। कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए दो सेशन और आईपीएल 5 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

ODI World Cup से और पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा

प्यार की गुगली में क्लीन बोल्ड हुए इमरान ताहिर और खेलने लग गए साउथ अफ्रीका के लिए, 2019 के वर्ल्ड कप के बाद नहीं आ रहे नजर

साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर भी पाकिस्तान में जन्मे और बड़े हुए, लेकिन इनकी विदेश में शिफ्ट हो जाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम से खेले इमरान 1998 में टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए तो वहां भारतीय मूल की सुमैय्या दिलदार के साथ पहली नजर में ही प्यार हो गया। इसी के चलते उन्होंने पाकिस्‍तान छोड़ साउथ अफ्रीका में बसने का मन बना लिया और 2006 में शादी कर ली। वहां की नागरिकता मिलने के बाद इमरान ने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया। 2011 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में जगह बनाई, वहीं टेस्‍ट कैप भी पा ली। हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उस वक्त के टीम कैप्टन ग्रीम स्मिथ ने कहा था, ‘हम नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप से पहले दुनिया इमरान ताहिर की गेंदबाजी से वाकिफ हो’। 2019 में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में छाप बनाने के बाद दुनियाभर के विभिन्न घरेलू लीगों में ताहिर ने 373 टी20 मैचों में 10 बार चार विकेट और तीन बार पांच विकेट लेकर 466 विकेट हासिल कर बड़ी उपलब्धि कमाई है। 2019 के इंग्लैंड और वेल्स वनडे विश्व कप के बाद से इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेले हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 28, 2023 06:12 PM
संबंधित खबरें