ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस इवेंट में हर खिलाड़ी अपने देश के लिए शानदार परफॉर्म करते हुए विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे। वर्ल्ड कप में अभी लंबा समय बचा है लेकिन इससे पहले ही एक्सपर्ट्स ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शिखर धवन ने अपने टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।
विराट कोहली नंबर 1 च्वाइस
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने खुलासा किया कि आगामी विश्व कप के लिए ड्रीम एकदिवसीय एकादश चुनते समय टीम के साथी विराट कोहली उनकी पहली पसंद होंगे। उन्होंने कोहली को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज भी बताया है। कोहली वनडे में मौजूद समय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं और उन पर सभी की निगाहें जरूर होगी। धवन ने इसके अलावा अपने साधी रोहित शर्मा को भी शामिल किया है।
आईसीसी पर बोलते हुए धवन ने कहा है कि “पहले बेशक विराट हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और पागलों की तरह रन बना रहे हैं। रोहित एक बहुत अनुभवी प्लेयर हैं। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय (सीरीज़) में बहुत सारे रन बनाए हैं इसीलिए टॉप 2 में ये दोनों शामिल हैं।’
धवन ने तीन गेंदबाजों का किया चयन
शिखर धवन ने अपने सपने 2023 विश्व कप XI के लिए शीर्ष पांच में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को चुना। स्टार्क 2015 और 2019 विश्व कप में क्रमशः 22 और 27 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह 2015 संस्करण के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपना पाँचवाँ विश्व कप खिताब जीता।
राशिद खान का भारत में शानदार रिकॉर्ड
राशिद ने 2019 में सिर्फ एकमात्र विश्व कप खेला है और नौ मैचों में केवल छह विकेट लेकर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हालांकि, भारतीय पिचों पर उनकी अविश्वसनीय आईपीएल सफलता से उन्हें आगामी टूर्नामेंट में नजर रखने वाले गेंदबाजों में शामिल किया जाना चाहिए।
धवन ने रबाडा का इसीलिए किया चयन
धवन ने पांचवें विकल्प के लिए रबाडा और पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच टॉस-अप का उल्लेख किया। हालांकि, स्टार्क के रूप में पहले से ही एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की मौजूदगी के कारण वह दक्षिण अफ्रीकी के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि “मैं शाहीन अफरीदी को नहीं लूंगा क्योंकि तब दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे, इसलिए मैं रबाडा को चुनूंगा। रबाडा के पास अतिरिक्त गति और अतिरिक्त उछाल है जो बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है।”