---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप में कैसी होनी चाहिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11? रवि शास्त्री ने बताया प्लान

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष छह में कम से कम दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रखने की राय दी। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित की गई भारतीय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 24, 2023 16:35
Share :
ODI World Cup 2023 Ravi Shastri

ODI World Cup 2023: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष छह में कम से कम दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रखने की राय दी। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित की गई भारतीय टीम में सीधे हाथ से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन लेफ्ट हैंड के बेहद कम है।

इशान किशन एकदिवसीय टीम में बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष छह में शामिल होने वाले एकमात्र बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। उस नोट पर, पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने व्यक्त किया कि ‘मेन इन ब्लू’ को सेटअप में संतुलन की आवश्यकता होगी, खासकर एकदिवसीय विश्व कप के लिए। उन्होंने आगे अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह शीर्ष छह क्रम में कम से कम दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहेंगे।

---विज्ञापन---

आपकों सही संतुलन बनाने की जरुरत है- रवि शास्त्री

द वीक से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि “आपको सही संतुलन बनाने की जरूरत है। क्या आपको लगता है कि एक बाएं हाथ का खिलाड़ी शीर्ष पर अंतर पैदा करेगा? इसे ओपनिंग नहीं करना है, बल्कि शीर्ष तीन या चार में होना है। आपको उन सभी विकल्पों पर विचार करना होगा। मैं आदर्श रुप से शीर्ष छह में मैं दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहूंगा।’

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के कई विकल्प- शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि – “आपके पास इशान किशन हैं। विकेटकीपिंग विभाग में, आपके पास संजू [सैमसन] हैं। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में, आपके पास [यशस्वी] जयसवाल, तिलक वर्मा हैं। बाएं हाथ के पास पर्याप्त प्रतिभा है जो इस समय किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी की जगह ले सकती है। बहुत सारे युवा हैं। मैं यहां कुछ को मिस कर सकता हूं, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा। वहां [साई] सुदर्शन हैं, जिन्होंने [आईपीएल] फाइनल में बहुत अच्छा खेला। जितेश शर्मा हैं जो बेहतरीन लय में मौजूद हैं।”

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 24, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें