ODI World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम इस साल अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड को खेलने भारत आएगी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। फिलहाल गेंद पाकिस्तान सरकार के पाले में है। पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर एक अहम मीटिंग होने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा नियुक्त बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली समिति पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला करने के लिए गुरुवार, 3 अगस्त को मीटिंग करेगी।
सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजने की कर सकती है मांग
समिति की ओर से विश्व कप के लिए कड़ा रुख अपनाने के संकेत नहीं हैं, लेकिन वह बाबर आजम की टीम को हरी झंडी देने से पहले भारत में सुरक्षा जांच की अनुमति मांग सकती है। संभावना है कि बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली समिति आईसीसी और मेजबान बीसीसीआई से एक सिक्योरिटी डेलिगेशन को उन स्थानों का दौरा करने की अनुमति देने के लिए कहेगी, जहां पाकिस्तानी टीम खेलने जाएगी।
समिति में ये नेता शामिल
पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार शाम क्रिकबज से कहा- एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग विश्व कप में भागीदारी पर फैसला करेगी। समिति में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं।
कुछ मैचों के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
वहीं पीसीबी के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान बोर्ड को बीसीसीआई ने अपनी टीम के लिए कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव के लिए कहा है। जिनमें से एक बड़ा बदलाव 15 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच है। इस मैच की तारीख को बदला जा सकता है।
इस सप्ताह अंतिम शेड्यूल आने की उम्मीद
दूसरा बदलाव नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का मैच हो सकता है, जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में होना है। हालांकि 12 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की डेट में बदलाव नहीं होगा। बीसीसीआई और आईसीसी सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह अंतिम शेड्यूल आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि चार से छह मैचों की तारीखों में बदलाव की संभावना है। इस सप्ताह टिकटों की बिक्री की समयसीमा भी तय होने की उम्मीद है, पेटीएम इनसाइडर को ऑनलाइन टिकट बेचने का लाइसेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।