---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है स्टार प्लेयर, पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन

Naseem Shah Injury ODI World Cup 2023: एशिया कप के बाद टीमें अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगी। भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला होगा। पाकिस्तान की टीम एशिया कप […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2023 16:59
Share :
Naseem Shah Likely To Miss ODI World Cup 2023
Naseem Shah Likely To Miss ODI World Cup 2023

Naseem Shah Injury ODI World Cup 2023: एशिया कप के बाद टीमें अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगी। भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला होगा। पाकिस्तान की टीम एशिया कप की हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी, लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले उसकी टेंशन बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के पूरे विश्व कप से बाहर होने की संभावना है।

पूरे साल नहीं खेल पाएंगे!

स्कैन में उनके दाहिने कंधे की चोट का पता चला है जिसे ज्यादा गंभीर माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि नसीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दूसरी राय मांग रहा है, लेकिन दुबई में किए गए टेस्ट से पता चलता है कि चोट के कारण वह पूरे साल के लिए बाहर हो सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि नसीम 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अब उनके पूरे वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना है। साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग को भी मिस कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

रिजर्व के दौरान महसूस हुआ दर्द 

नसीम को पिछले हफ्ते एशिया कप में भारत के खिलाफ दूसरे मैच में रिजर्व डे के दौरान 46वें ओवर के बीच में चोट महसूस हुई। इसके तुरंत बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके कंधे के ठीक नीचे की मांसपेशी में चोट लगी है। नसीम शाह पाकिस्तान के अहम तेज गेंदबाज हैं।

वे शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ पेस अटैक में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 51, 14 वनडे में 32 और टी-20 के 19 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वह निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी भी कर चुके हैं। नसीम छक्के ठोक कई मैच जिता चुके हैं। कुछ दिनों में उनके स्कैन के नतीजे आने के बाद पीसीबी आधिकारिक निर्णय लेगा।

---विज्ञापन---

चोट ने लगातार किया है परेशान 

नसीम इससे पहले भी लगातार चोट से जूझते रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें एक साल तक पीठ की चोट का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब उन्होंने ग्लॉस्टरशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया तो कंधे की चोट के कारण एक महीने के लिए बाहर कर दिया गया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 16, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें