---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, भारत में शतक जड़ने वाला ये ऑलराउंडर चोट के चलते बाहर

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये कीवी टीम के लिए विश्वकप से पहला दूसरा झटका है। इससे पहले कप्तान केन विलियमसन भी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 14, 2023 08:43
Share :
ODI World Cup 2023 Michael Bracewell

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये कीवी टीम के लिए विश्वकप से पहला दूसरा झटका है। इससे पहले कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हो गए थे।

ऐसे चोटिल हुए ब्रेसवेल

ब्रेसवेल ने पिछले शुक्रवार को वॉर्सेस्टरशायर के लिए बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव महसूस किया। यॉर्कशायर से टी20 मैच में मिली हार में वे 11 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे और जल्द ही यह पुष्टि भी हो गई कि उनको दाहिनी अकिलिस में चोट है। 32 वर्षीय खिलाड़ी की इस गुरुवार को ब्रिटेन में सर्जरी होगी और वे छह से आठ महीने के रिहैब से गुजरेंगे। ये कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सबसे पहले, आप हमेशा खिलाड़ी के लिए महसूस करते हैं जब चोट लगती है और विशेष रूप से जब इसका मतलब है कि उन्हें एक विश्व प्रतियोगिता को छोड़ना होगा।”

ब्रेसवेल का वनडे रिकॉर्ड

ब्रेसवेल ने पिछले साल मार्च में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक 19 वनडे में 118.6 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक उनके नाम हैं। उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं और 15 विकेट भी लिए हैं। उनकी एक यादगार पारी देश के अपने पिछले दौरे पर भारत के खिलाफ आई थी जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में 350 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 78 गेंदों में 140 रन बनाए थे। वे टीम को जीत के करीब ले गए थे लेकिन जीत नहीं दिला पाए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 14, 2023 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें