---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: ‘शाहीन शाह अफरीदी को इनता बढ़ा-चढ़ाकर…’ लाइव कमेंट्री के दौरान बोले रवि शास्त्री

IND vs PAK: भारत-पाक मैच में लाइव कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ी बात कह दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 19, 2024 17:18
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK shaheen afridi ravi shastri
रवि शास्त्री और शाहीन शाह अफरीदी

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: भारतीय टीम ने 14 अक्टूबर को विश्व कप में पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट शानदार लय में दिखा तो, वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही फ्लॉप साबित हुए। जिसके चलते उनको मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी कहे जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने भले ही 2 विकेट अपने नाम किए हो लेकिन उन्होंने 6 ओवर के अंदर ही 36 रन दे डाले थे। वहीं मैच में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी को लेकर ऐसी बात कह दी जो अब काफी वायरल हो रही है।

शाहीन को लेकर बोले रवि शास्त्री

भारत-पाक मैच के दौरान लाइव कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, “वह एक अच्छा गेंदबाज है, वह नई गेंद से विकेट ले सकता है। लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा, अगर नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की गुणवत्ता ऐसी है, तो शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है। उसको इतना बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहिए। उनका इतना प्रचार करने की भी जरुरत नहीं है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: छक्का जड़ते ही अंपायर को अपने डोले-शोले क्यों दिखा रहे थे रोहित? खुद किया खुलासा

मैच में शाहीन ने लिए दो विकेट

आपको बता दें, इस विश्व कप में अभी तक शाहीन शाह अफरीदी उतना कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जितना पाक टीम को उनसे उम्मीद थी। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए हो लेकिन इस मैच में वो थोड़े से महंगे साबित हुए थे। इस मैच में अफरीदी ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को आउट किया।

---विज्ञापन---

पाक को मिली पहली हार

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विजयरथ को रोक दिया। अभी तक खेले दोनों मैचों में पाक टीम अजेय रही थी लेकिन पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक इस बार फिर से पाक को भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पहले पायदन पर पहुंच गई है।

(Valium)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 15, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें