अहमदाबाद में भारतीय टीम के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कपिल देव के नाम यहां 6 मैच में 10 विकेट नाम है। वहीं मौजूदा गेंदबाजों की बात करें तो, इस मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज है जिनके नाम 9 विकेट है।
IND vs PAK Opening Ceremony Live : विश्व कप में भारत-पाक के बीच होने वाले मैच से पहले आज ओपनिंग सेरेमनी रखी गई गई। जिसका रंगारंग आगाज हुआ और बॉलीवुड सिंगर्स ने अपने गानों से स्टेडियम में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। संगीत सेरेमनी में शंकर माधवन ने अपने गानों से शुरुआत की। सबसे पहले शंकर माधवन ने ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गया। उसके बाद उन्होंने अपना दूसरा लोकप्रिय गाना ‘ब्रीथलेस’ गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Arijit Singh, Sunidhi Chauhan, Shankar Mahadevan and Sukhwinder Singh performance at the Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/bd1GXo5TdC
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
इसके बाद बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने स्टेज पर समां बांधा और अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बाद में अरिजीत सिंह ने स्टेज संभाला।
https://twitter.com/iBeingAli_Pasha/status/1713094978875072529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1713094978875072529%7Ctwgr%5E51290099acc5c8c13ee6e2df7588aa4e84c083c9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-pak-pre-match-ceremony-arijit-singh-sukhwinder-shankar-mahadeven-performance-details-2514575
@ishanjoshii Arijit Singh is performing live at the moment inside Narendra Modi Stadium. 💥💙#INDvsPAK #PAKvIND #NarendraModiStadium pic.twitter.com/cbFvtsfOnp
— DEFINITELY NOT (@DEFINITELY_NO7) October 14, 2023
स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, संगीत सेरेमनी का ब्रॉडकास्ट टीवी पर नहीं होगा। बल्कि जो दर्शक स्टेडियम में मौजूद है सिर्फ वहीं इस सेरेमनी का मजा उठा सकेंगे।
मैच के लिए होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया।
वनडे विश्व कप में भारत और पाक के बीच 7 बार भिड़ंत हुई है और सातों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है।
संगीत सेरेमनी में सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का कार्यक्रम होगा। अरिजीत अपनी आवाज से फैंस का मनोरंजन करेंगे।
सेरेमनी को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं।