---विज्ञापन---

IND vs BAN: मैच में इन खिलाड़ियों की होगी टक्कर, विराट-शाकिब की लड़ाई सबसे दिलचस्प

IND vs BAN: विश्व कप 2023 में आज दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। जिस पर सभी नजरें रहने वाली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2024 20:20
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs BAN Rohit Sharma Mustafizur Rahman Virat Kohli Shakib Al Hasan
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs BAN: वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पुणे में दोहपर 2 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर जहां एक तरफ भारतीय टीम विश्व कप में जीत का चौका लगाना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश बड़ा उलटफेर करने की ताक में होगी। जब बात भारत और बांग्लादेश मैच की होती है तो दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों की टक्कर देखने को मिलती है। रोहित शर्मा-मुस्तफिजुर रहमान से लेकर विराट कोहली और शाकीब अल हसन शामिल है।

विराट कोहली-शाकिब अल हसन

विश्व कप 2023 में विराट कोहली की शानदार शुरुआत रही है। विराट कहोली अभी तक टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगा चुकें हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 67.25 की औसत से 807 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। हालांकि, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड थोड़ा खराब रहा है। वनडे मैचों की 11 पारियों में शाकिब अल हसन ने विराट कोहली कोपांच बार आउट किया है। वनडे क्रिकेट कोहली ने अभी तक शाकिब अल हसन के खिलाफ 148 गेंदों में 140 रन ही बनाए है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: 300+ स्कोर बनाने के बाद भी पुणे में हार चुकी है टीम इंडिया, अब रहना होगा सावधान

रोहित शर्मा-मुस्तफिजुर रहमान

रोहित शर्मा मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन मैचों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है। लेकिन आज के मैच में रोहित को बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को थोड़ा संभलकर खेलना होगा। रोहित शर्मा का बल्ला मुस्तफिजुर के खिलाफ थोड़ा खामोश होता है। मुस्तफिजुर ने वनडे इंटरनेशनल की 9 पारियों में रोहित को 3 बार आउट किया है। तो वहीं रोहित भी मुस्तफिजुर के खिलाफ वनडे में अभी तक 122 गेंदों 129 रन बना पाए है।

---विज्ञापन---

शुभमन गिल-तस्कीन अहमद

आज के मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहम के बीच जंग देखने को मिलेगी। नई गेंद से तस्कीन का रिकॉर्ड काफी शानदार है और वे नई गेंद से 5 विकेट हासिल कर चुकें हैं। भारतीय टीम के खिलाफ तस्कीन वैसे भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते है। ऐसे में गिल के सामने काफी चुनौती होगी।

(https://www.leankitchenco.com/)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 19, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें