नई दिल्ली: पाकिस्तान के भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पीसीबी को मैच स्थलों सहित भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। हम मार्गदर्शन के लिए सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं और जैसे ही प्रतिक्रिया आएगी, वह इवेंट अथॉरिटीआईसीसी को अपडेट देगा।
दरअसल, एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा रही है। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और बाकी श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। ऐसे में पाकिस्तान भी इस बात पर अड़ गया था कि सरकार से मंजूरी के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि अब इस पूरे मामले पर आईसीसी के एक अधिकारी का बयान सामने आया है।
हमें विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी: ICC
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया- सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी। पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत में 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण दोनों टीमें आईसीसी प्रतियोगिताओं और एशिया कप में एक-दूसरे से खेलती हैं।
पीसीबी अध्यक्ष पद के चुनाव 17 जुलाई तक स्थगित
दूसरी ओर पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कम से कम 17 जुलाई तक स्थगित हो गए हैं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि बोर्ड विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा पर क्या प्रतिक्रिया देता है। नजम सेठी के इस्तीफे के बाद बोर्ड का संचालन अंतरिम अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूक राणा कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए नामांकित जका अशरफ को आधिकारिक तौर पर प्रमुख पद का कार्यभार संभालने के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के वोट जीतने होंगे।