नई दिल्ली: इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने कहा है कि वह भारत को हराने को प्राथमिकता देने के बजाय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतना पसंद करेंगे।
भारत के खिलाफ खेलने से एक अलग ही खुशी मिलती है
शादाब ने कहा- भारत के खिलाफ खेलने से एक अलग ही खुशी मिलती है। कुल मिलाकर दबाव भी अलग होता है। अब जब हमें वहां जाना है, तो यह उनका घरेलू मैदान होगा। भीड़ भी हमारे खिलाफ होगी। हालांकि, हम वहां विश्व कप खेलने जा रहे हैं इसलिए हमें इसके बारे में सोचना चाहिए क्योंकि अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं और विश्व कप हार जाते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं है। लेग स्पिनर ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान विश्व कप जीत गया तो भारत के खिलाफ हार का कोई मतलब नहीं होगा।
भले ही हम भारत से हार जाएं
उन्होंने कहा- मेरी राय में भले ही हम भारत से हार जाएं, लेकिन विश्व कप जीत जाएं। यह जीत-जीत है क्योंकि यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। भारत-पाकिस्तान के बीच दुनिया के सबसे बड़ा स्टेडियम में मुकाबला होगा। जिसमें 132,000 दर्शक इकट्ठा हो सकते हैं। विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सात में से सात मैच गंवाए हैं, जिसमें 2011 विश्व कप में मोहाली में सेमीफाइनल हार भी शामिल है।
आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल
6 अक्टूबर – बनाम क्वालीफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर – बनाम क्वालीफायर 2, हैदराबाद
15 अक्टूबर – बनाम भारत, अहमदाबाद में
20 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर – बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर – बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर – बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु
12 नवंबर – बनाम इंग्लैंड, कोलकाता