---विज्ञापन---

ENG vs AFG: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी दोनों टीमें, ऐसा होगा पिच का मिजाज

ODI World Cup 2023 ENG vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पहली खोज रही है। बता दें, जहां एक तरफ इंग्लैंड ने एक मैच में जीत और एक में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 10:25
Share :
ODI World Cup 2023 ENG vs AFG pitch report
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 ENG vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पहली खोज रही है। बता दें, जहां एक तरफ इंग्लैंड ने एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है तो वहीं अफगानिस्तान को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन आज भी अफगानिस्तान के लिए जीत उतनी आसान नहीं है। क्योंकि उसके सामने चैंपियन टीम इंग्लैंड है।

क्या है पिच का मिजाज

इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए सही मानी जाती है। इस विश्व कप में अभी तक यहां दो मैच खेले है और दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए है। इस विश्व कप के अपने पहले ही मैच में इस पिच पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए थे। अफ्रीका ने अपना पहला मैच यहां श्रीलंका के खिलाफ खेला था, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बनाए थे। जिसको देखकर लग रहा है कि, आज के मैच में भी जमकर रन बरसने वाले है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: विराट कोहली ने रितिका सजदेह को लगाया गले, अनुष्का भी रही साथ, देखें वीडियो

पिच पर गेंदबाजों का रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई देखी गई है। इस मैदान पर अभी तक 28 वनडे मैच खेले गए है। जिसमे 4 बार यहां 300 का आंकड़ा पार हुआ है। छोटा मैदान होने के चलते यहां रन बनाना उतना भी आसान नहीं है। पिच पर थोड़ी घास होने के चलते स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। ऐसे में राशिद खान आज इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

बात अगर इन दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड की करें तो, दो बार ये टीमें आमने-सामने हुई है और दोनों ही मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। दोनों बार ये टीमें विश्व कप में ही भिड़ी हैं। आज होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड।

अफगानिस्तान: हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें