---विज्ञापन---

IND vs PAK: विराट कोहली ने रितिका सजदेह को लगाया गले, अनुष्का भी रही साथ, देखें वीडियो

Virat Kohli hugs Ritika Sajdeh: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया का जमकर स्वागत हुआ।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 08:46
Share :
Virat Kohli hugs ritika sajdeh

Virat Kohli hugs Ritika Sajdeh: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद, मेन इन ब्लू का उस होटल में भव्य स्वागत किया गया, जिसमें वे ठहरे हुए थे। जब टीम होटल पहुंची, तो कर्मचारियों ने ताली बजाई और उत्साह बढ़ाया। भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ खिलाड़ी भी वहां मौजूद हैं. वह बेहद खूबसूरत पल था क्योंकि टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके देश को गौरवान्वित किया और वह भी जोरदार अंदाज में।

विराट ने रितिका को लगाया गले

टीम को चीयर करने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पार्टनर रितिका सजदेह मैदान के साथ-साथ होटल में भी मौजूद थीं। आर अश्विन की पत्नी पृथ्वी अश्विन भी वहां मौजूद थीं। जब टीम होटल में दाखिल हो रही थी तो कोहली रितिका और पृथी से मिलने पहुंचे। उन्होंने रितिका को गर्मजोशी से गले भी लगाया, जबकि अनुष्का उन्हें देखती रही और फिर पृथ्वी से हाथ मिलाया।

---विज्ञापन---

भारत ने आसानी से जीता मैच

इस विश्व कप में लगातार दो अर्धशतक लगाने के बाद कोहली का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 18 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाये जिसमें तीन शानदार चौके शामिल थे। उनके आउट होने से भारत को कोई झटका नहीं लगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए। उनका विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारत को जिताने का जिम्मा संभाला और पाकिस्तान को धूल चटा दी।

इससे पहले, गेंदबाजों ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ढेर कर दिया। भारत इस समय तीनों विभागों में अच्छा दिख रहा है। उनके अगले तीन मैच महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्हें अगले मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलने हैं। अगर भारत इन तीन में से दो जीतता है, तो भी उसका अभियान पटरी पर रहेगा।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें